स्व. कमला देवी साहू की स्मृति में नौ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन ग्राम पाऊवारा में 3 दिसंबर से

NFA@0298
2 Min Read


कथावाचक लिमतरा आश्रम के संत श्री निरंजन महाराज जी होंगे।

दुर्ग। नौ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी स्व. श्रीमती कमला देवी साहू व सहित परिवार के पूर्वजों के स्मृति में दिनांक 03 दिसम्बर से ग्राम पाऊवारा (उतई ) में रखा गया है। इसमें कथावाचक लिमतरा आश्रम के संत निरंजन महाराज जी होंगे में भागवत कथा का विशाल आयोजन साहू परिवार की ओर से किया जा रहा है।जिसकी तैयारी चल रही है

कथा, 03 दिसंबर से 11दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। दिनांक 3 दिसंबर की सुबह 10 बजे से कलश यात्रा शाम 4 बजे से वेदी पूजन, गोकर्ण कथा की कथा सुनाई जायेगी। आयोजक साहू परिवार ने बताया कि दिनांक 4 दिसंबर को पांडव कुल वर्णन, परिक्षित जन्म श्राप सुखदेव आगमन, 5 दिसंबर को सती, पार्वती, ध्रुव चरित्र,6 दिसम्बर को भरत चरित्र, प्रह्लाद चरित्र, 7 दिसंबर को रामवतार, कृष्णवतार,8 दिसंबर को बाल लीला, माखन लूट, गोवर्धन पुजा,56 भोग, 9 दिसंबर को मथुरा लीला,रुक्मिणी विवाह, 10 दिसंबर को द्वारिका लीला, सुदामा चरित्र, चढ़ोतरी,तुलसी वर्षा एवं शोभा यात्रा और 11दिसंबर को गीता पाठ, हवन, सहस्त्रधारा, पूर्ण आहुती, कपिला तर्पण एवं देव विदाई कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू साहू परिवार द्वारा अधिक से अधिक संख्या में आकर कथा श्रवन करने अपील की है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment