सोलर रेडिएशन विमान की इलेक्ट्रॉनिक्स को कैसे प्रभावित करते हैं?

NFA@0298
2 Min Read


एयरबस सॉफ़्टवेयर अपडेट: सोलर रेडिएशन विमान की इलेक्ट्रॉनिक्स को कैसे प्रभावित करते हैं?


29-Nov-2025 10:57 AM

विमान बनाने वाली कंपनी एयरबस ने अपने हज़ारों ए320 विमानों के लिए सॉफ़्टवेयर अपडेट की घोषणा की है. दरअसल एयरबस ने फ़्लाइट कंट्रोल कम्प्यूटर पर सोलर रेडिएशन के संभावित असर को रोकने के लिए ऐसा किया है.

इससे दुनिया भर में एयरबस के हज़ारों ए320 विमानों का ऑपरेशन प्रभावित हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि ज़्यादातर विमान सॉफ़्टवेयर अपडेट के बाद फ़िर से उड़ान भरने लगेंगे.

इस अपडेट के कारण दुनिया भर में कई उड़ाने रद्द की गई हैं, कई विमान देरी से उड़ान भर रहे हैं.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ जापान की ऑल निप्पॉन एयरवेज़ (एएनए) ने शनिवार को 65 फ्लाइट्स कैंसिल की हैं.

क़्वांटास एयरवेज़ के पूर्व कैप्टन डॉ. इयान गेटली, जिनके पास एविएशन में कॉस्मिक और सोलर रेडिएशन पर पीएचडी है, कहते हैं कि उड़ानों पर कोरोनल मास इजेक्शन (सीएमई) का असर पड़ सकता है. सीएमई वह स्थिति है, जब सूरज से प्लाज़्मा निकलता है.

सीएमई के दौरान सूरज से निकले चार्ज़्ड कण पृथ्वी के वायुमंडल तक पहुंचते हैं. ये कण ऊपरी वायुमंडल में और ज्यादा चार्ज़्ड कण पैदा करते हैं, जो विमान के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को प्रभावित कर सकते हैं.

गेटली बताते हैं कि सीएमई जितना ज़्यादा गंभीर होता है, उपग्रहों और 28 हज़ार फ़ीट (8.5 किमी) से ऊपर उड़ रहे विमानों के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में दिक्कत आने की आशंका उतनी ही अधिक होती है. (bbc.com/hindi)



Source link

Share This Article
Leave a Comment