भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू), भिलाई द्वारा आयोजित एकीकृत राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता (महिला एवं पुरुष वर्ग) का सफल आयोजन विश्वेश्वरैया भवन, विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग परिसर में किया गया। इस रोमांचक प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक एवं फार्मेसी महाविद्यालयों से आए खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियाँ बटोरीं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजेश श्रीवास्तव, प्राचार्य, एलसीआईटी महाविद्यालय बिलासपुर रहे। उन्होंने दीपप्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा—
“टेबल टेनिस एक ऐसा खेल है जो खिलाड़ी की एकाग्रता, त्वरित निर्णय क्षमता और मानसिक संतुलन को विकसित करता है। विश्वविद्यालय स्तर पर इस खेल को प्रोत्साहन देना विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के निदेशक डॉ. पंकज मिश्रा ने की। उन्होंने कहा—
“इस तरह के आयोजन तकनीकी विद्यार्थियों में खेल भावना और अनुशासन को सुदृढ़ करते हैं। प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ यह टीम भावना और आत्मविश्वास का भी विकास करते हैं।”
कार्यक्रम में विशेष अतिथि विवि परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित सिंह राजपूत रहे। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक फिटनेस बल्कि नेतृत्व क्षमता और संयम का भी प्रतीक है।
आयोजन सचिव सहायक प्राध्यापक एवं प्रभारी खेल अधिकारी शेषनारायण साहू, पर्यवेक्षक वरिष्ठ खेल अधिकारी कोंडल राव, तथा चयनकर्ता कोटेश्वर राव (टेबल टेनिस संघ) एवं एम. रविराज (टेबल टेनिस संघ) ने प्रतियोगिता की सुचारु व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अंपायर एवं रेफरी के रूप में पी. एस. हरीश और अमन वर्मा ने निष्पक्ष निर्णायक की भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता के समापन सत्र में विश्वविद्यालय खेल निदेशक किशोर कुमार भारद्वाज ने महिला वर्ग विजेता आरसीईटी आर1 भिलाई और उपविजेता जीईसी रायपुर तथा पुरूष वर्ग विजेता जीईसी बिलासपुर और उपविजेता जीईसी रायपुर टीमों के खिलाड़ियों को स्वर्ण एवं रजत पदक प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा—
“टेबल टेनिस जैसे तेज और संतुलित खेल विद्यार्थियों में त्वरित सोच, निर्णय और शारीरिक समन्वय को मजबूत करते हैं। विश्वविद्यालय के खिलाड़ी आने वाले अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, यही हमारी आशा है।”
विश्वविद्यालय टीम चयन ट्रायल का आयोजन 12 नवंबर को किया जाएगा, जिसमें चयनित खिलाड़ी सीएसवीटीयू विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व आगामी अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में करेंगे।
कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों के खेल अधिकारी एवं प्रोफेसर इंचार्ज —
श्याम सिंह कंवर (जीईसी बिलासपुर), रविकुमार (जीईसी रायपुर), विनय कुमार (सीसीईटी भिलाई), गजेन्द्र साहू (आरसीईटी भिलाई), ओंकार जायसवाल (एलसीआईटी बिलासपुर) सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ और दर्शक उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में खेल भावना, अनुशासन और तकनीकी उत्कृष्टता का अद्भुत संगम देखने को मिला।

