सीएसवीटीयू एकीकृत राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

NFA@0298
3 Min Read


दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत सीएसवीटीयू एकीकृत राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ आज एनवी प्रो बैडमिंटन अकादमी, हुडको दुर्ग में हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन आरसीईटी आर-1 भिलाई के तत्वाधान में किया जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय खेल निदेशक किशोर कुमार भारद्वाज एवं आयोजन सचिव प्रोफे. अमित श्रीवास्तव द्वारा किया गया। प्रतियोगिता की पर्यवेक्षण जिम्मेदारी सेनि. लेफ्टिनेंट एवं खेल अधिकारी के.पी. यादव द्वारा निभाई जा रही है।

आज पुरुष वर्ग की 25 टीमों के बीच लीग मुकाबले संपन्न हुए। खिलाड़ियों ने दमदार फिटनेस, कौशल और त्वरित प्रतिक्रिया का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचित किया।
कल पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जिसके साथ ही महिला वर्ग की 16 टीमों के बीच मुकाबलों की शुरुआत होगी।

प्रतियोगिता के समापन के बाद विश्वविद्यालय टीम हेतु चयन ट्रायल (पुरुष व महिला दोनों वर्गों के लिए) आयोजित किए जाएंगे।

आयोजन सचिव प्रोफे. अमित श्रीवास्तव ने कहा –
“इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करती हैं। हम चाहते हैं कि विश्वविद्यालय के खिलाड़ी खेल जगत में अपनी पहचान बनाएं।”

विश्वविद्यालय खेल निदेशक किशोर कुमार भारद्वाज ने कहा –
“सीएसवीटीयू विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। खेल के मैदान में युवाओं का उत्साह साबित करता है कि वे तकनीकी शिक्षा के साथ खेलों में भी नई ऊँचाई हासिल करेंगे।”

इसी क्रम में क्रिकेट प्रतियोगिता में भी जारी है मुकाबलों का रोमांच
बैडमिंटन प्रतियोगिता के साथ ही पं. रविशंकर स्टेडियम, दुर्ग में सीएसवीटीयू एकीकृत राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। क्रिकेट के आयोजन सचिव व वरिष्ठ खेल अधिकारी बीआईटी दुर्ग के कोंडल राव बताया-

15 नवंबर के मैच परिणाम

पहला मैच : जीईसी अंबिकापुर बनाम एसएसटीसी भिलाई, जिसमें जीईसी अंबिकापुर ने 24 रन से जीत दर्ज की।

दूसरा मैच : सीपेट रायपुर बनाम सीएसआईपी दुर्ग, जिसमें सीपेट रायप ने 5 विकेट से जीत हासिल की।

16 नवंबर के मैच

आज भी दो मैच खेले जाएंगे, जिनमें चार टीम आमने-सामने हैं।

पहला मैच : सीईसी बिलासपुर बनाम विश्वविद्यालय फार्मेसी महा. भिलाई।
दूसरा मैच : सीसीपी बिलासपुर बनाम शास. पॉलीटेक्निक महा. बालोद।
मैचों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ा दिया है।
क्रिकेट प्रतियोगिता 26 नवंबर तक चलेगा जिसमें 28 पुरुष टीमों की भागीदारी है। 27 नवंबर को महिला टीम हेतु चयन ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।

सीएसवीटीयू द्वारा एक साथ आयोजित ये दोनों राज्यस्तरीय प्रतियोगिताएँ तकनीकी छात्रों में खेल भावना, नेतृत्व और टीमवर्क की भावना को निरंतर प्रोत्साहित कर रही हैं। खिलाड़ियों, खेल अधिकारियों, रेफरी एवं स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी से दोनों प्रतियोगिताएँ सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही हैं।



Source link

Share This Article
Leave a Comment