भारत के मशहूर साहित्यकार श्री विनोद कुमार शुक्ल (vinod kumar shukla) 2 दिसंबर की शाम से रायपुर AIIMS के मेडिकल ICU में भर्ती है, उन्हें सांस लेने में शिकायत बनी हुई थी। श्री शुक्ल पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहें है पहले भी उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां से वे पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट आए थे लेकिन उन्हें फिर से सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें तुरंत रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था फिलहाल उनकी देखरेख कर रहे एक चिकित्सक के मुताबिक कुछ समय से उन्हें सांस में तकलीफ थी और अभी वे चिकित्सकों की गहन देखरेख में है।
4 दिसंबर तक मिली जानकारी के अनुसार श्री शुक्ल पहले से ठीक हैं। खाना कम खा रहे हैं। 3 दिसंबर की रात टेस्ट लिया गया है, छाती का CT scan और ब्लड के कुछ टेस्ट के सैंपल मुंबई भेजे गये हैं, उनकी रिपोर्ट तीन दिन बाद में आएंगी फिलहाल डाक्टरों की देखरेख में स्वास्थ्य सुधार के प्रयास किये जा रहें हैं।

