साइंस कालेज चौपाटी हटाने का विरोध, सुबह-सुबह हंगामा

NFA@0298
1 Min Read


साइंस कालेज चौपाटी हटाने का विरोध, सुबह-सुबह हंगामा


22-Nov-2025 8:31 AM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

रायपुर,22 नवंबर।
साइंस कालेज मैदान से शनिवार को तड़के नगर निगम के अमले ने चौपाटी को हटाने की कार्रवाई शुरू की । इस दौरान भारी विरोध प्रदर्शन हुआ। व्यापारियों के साथ विरोध कर रहे पूर्व विधायक विकास उपाध्याय और उनके समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

 नगर निगम ने सुबह चौपाटी को हटाने की कार्रवाई शुरू की। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, और कांग्रेसजन वहां पहुंच गए। वो जेसीबी के नीचे लेट गए। गाड़ी की चाबी छिन ली। पुलिस ने वहां पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को हटाया। इस दौरान पुलिस के साथ झूमा झटकी भी हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

इससे पहले पूर्व विधायक  उपाध्याय व्यापारियों के साथ रातभर धरने पर बैठे रहे।

दरअसल, आमानाका के पास जहां चौपाटी को शिफ्ट करने का प्रस्ताव है,वह जमीन रेलवे की है। रेलवे ने पहले से ही नोटिस चस्पा कर दिया है। पूर्व विधायक उपाध्याय ने कह दिया है कि किसी भी दशा में चौपाटी को नहीं हटाने देंगे।



Source link

Share This Article
Leave a Comment