सनसनीखेज हत्याकांड में मृतक के पिता और सगे भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

NFA@0298
2 Min Read



देवघर  : मामला 6 दिसंबर का है, जब देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर जोरिया से एक युवक का आधा जला हुआ शव बरामद किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान नितेश नंदी के रूप में हुई थी. शव की हालत देख पुलिस को शुरू से ही हत्या की आशंका थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए देवघर के एसपी सौरभ ने एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया था, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.

देवघर सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान मिले साक्ष्यों और तकनीकी इनपुट के आधार पर पुलिस ने मृतक के पिता दिलीप नंदी (60 वर्ष) और भाई गौतम नंदी (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

पुलिस के अनुसार, नितेश नंदी शराब का आदी था और अक्सर पैसों को लेकर परिवार के सदस्यों से झगड़ा करता था. घटना वाले दिन भी नितेश का अपने पिता और भाई से विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया. गुस्से में आकर पिता और भाई ने मिलकर नितेश के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

हत्या के बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने की साजिश रची. दोनों ने नितेश के शव को एक ऑटो रिक्शा में रखा और उसे शंकरपुर जोरिया ले गए. वहां शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, ताकि पहचान और हत्या के सबूत नष्ट किए जा सके. हालांकि, पुलिस की सतर्कता और गहन जांच के चलते आरोपियों की यह साजिश ज्यादा देर तक सफल नहीं हो सकी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए ऑटो रिक्शा को भी जब्त कर लिया है.

 



Source link

Share This Article
Leave a Comment