संसदीय कार्य मंत्री कश्यप ने किया नई विधानसभा का निरीक्षण
05-Dec-2025 9:23 PM
शीतकालीन सत्र की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा
रायपुर, 05 दिसम्बर / संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने आज नवीन विधानसभा भवन का निरीक्षण कर शीतकालीन सत्र की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सदन संचालन से जुड़े सभी तकनीकी, सुरक्षा और प्रोटोकॉल संबंधी प्रबंधों की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री कश्यप ने अधिकारियों को सभी कार्य समयबद्ध और प्रभावी रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।
मंत्री श्री कश्यप ने बैठक कक्ष, प्रेस गैलरी, वीआईपी लाउंज, सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की तैनाती की भी जानकारी ली। उन्होंने सत्र के दौरान उपयोग होने वाले तकनीकी उपकरणों, ऑडियो-वीडियो सिस्टम और दस्तावेज प्रबंधन की तैयारियों की भी समीक्षा की।
इस दौरान सचिव दिनेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

