विवाहित होते हुए खुद को अविवाहित बताकर विवाह करने वाला आरोपी गिरफ्तार

NFA@0298
2 Min Read


उतई। दुर्ग पुलिस द्वारा ऑपरेशन विश्वास के तहत थाना उतई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विवाहित होते हुए स्वयं को अविवाहित बताकर युवती से धोखाधड़ीपूर्वक विवाह करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही विवाह हेतु मध्यस्थता करने वाली महिला को भी गिरफ्तार किया गया है।
प्रार्थिया द्वारा दिनांक 22 दिसंबर 2025 को थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि आरोपी विजय कुमार पाण्डेय द्वारा अपने पूर्व विवाह एवं तलाक, वास्तविक उम्र तथा नौकरी संबंधी जानकारी छिपाकर छलपूर्वक विवाह किया गया। विवाह के बाद ससुराल में रहने के दौरान आरोपी के व्यवहार से प्रार्थिया को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ा।
मामले की जांच पर प्रथम दृष्टया आरोपी का कृत्य धोखाधड़ी कर विवाह करना पाए जाने पर थाना उतई में अपराध क्रमांक 505/2025, धारा 318(4), 85 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपीगणों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी द्वारा अपनी जानकारी छिपाकर विवाह करना स्वीकार किया गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं पूर्व विवाह विच्छेद निर्णय आदेश की प्रति जप्त की है। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त कार्रवाई में थाना उतई के निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव, उप निरीक्षक प्रमोद सिन्हा सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।



Source link

Share This Article
Leave a Comment