लुधियाना ,दिल्ली। Two terrorists killed: अमृतसर नेशनल हाईवे पर लाडोवाल टोल प्लाजा के पास पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और जगह-जगह चेकिंग बढ़ा दी गई है।
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि एक दिन पहले ही पुलिस ने एक टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था और तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इनसे हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए गए थे। इनपुट मिलने पर आज बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के दो आतंकियों की तलाश में घेराबंदी की गई, जो ISI के इशारे पर काम कर रहे थे।


पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में दोनों संदिग्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। आशंका है कि इन्हें किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार किया जा रहा था।
बता दें कि BKI एक पुराना खालिस्तानी चरमपंथी संगठन है, जिसे गृह मंत्रालय की टेरर लिस्ट में शीर्ष गुटों में रखा गया है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की छानबीन कर रही है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।



