लापता लोडर सुबोध का मिला शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

NFA@0298
3 Min Read



धनबाद। झरिया थाना क्षेत्र के भगतडीह परसाटांड़ निवासी 50 वर्षीय सुबोध कुमार सिन्हा का शव तीन दिन बाद गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कालाडीह पुलिया के नीचे से बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक पेशे से लोडर थे और ट्रक लोडिंग का कार्य करते थे। परिजनों ने इसे सामान्य मौत मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है।

परिजनों के अनुसार, सुबोध कुमार सिन्हा 22 दिसंबर की सुबह करीब 7 बजे अपने घर से निकले थे। वे गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कौवाबांध स्थित ब्लैक डायमंड हार्ड कोक भट्ठा में ट्रक लोडिंग कराने गए थे। लोडिंग कार्य समाप्त होने के बाद शाम करीब 5 बजे वे गाड़ी के कागजात देने की बात कहकर भट्ठा परिसर से बाहर निकले।

बताया गया कि भट्ठा से कुछ ही दूरी पर स्थित एक साइबर कैफे में प्रिंटआउट निकालने गए थे। इसी दौरान शाम लगभग 5:30 बजे उनकी पत्नी बबीता देवी से अंतिम बार मोबाइल पर उनकी बातचीत हुई। इसके बाद उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया।

देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उनकी मोटरसाइकिल आज भी ब्लैक डायमंड हार्ड कोक भट्ठा परिसर में खड़ी बताई जा रही है। इस संबंध में पत्नी द्वारा गोविंदपुर थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी।

गुरुवार की सुबह कालाडीह पुलिया के नीचे पानी में एक अज्ञात शव दिखाई देने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची गोविंदपुर थाना पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया, जिसके बाद शव की पहचान सुबोध कुमार सिन्हा के रूप में की गई। मृतक के भाई प्रमोद कुमार सिन्हा ने हत्या का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

वहीं गोविंदपुर थाना के एएसआई संजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

 



Source link

Share This Article
Leave a Comment