रानीतराई मंडाई मिलन समारोह 27 अक्टूबर ko

NFA@0298
1 Min Read


पाटन। ग्राम रानीतराई में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला “मंडाई मिलन” इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। ग्रामवासियों की एकता, सौहार्द और सांस्कृतिक परंपरा को समर्पित यह आयोजन ग्रामीण जीवन में उत्सव और मिलन का संदेश लेकर आता है।

आयोजन के अंतर्गत ग्रामवासियों एवं आसपास के क्षेत्र के नागरिकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, गीत-संगीत आदि आकर्षण का केंद्र रहेंगे। रात्रिकालीन कार्यक्रम में “लहर गंगा छत्तीसगढ़ी लोककलामंच” अपनी प्रस्तुति देगा।

इस अवसर पर निर्मल जैन महामंत्री भाजपा मंडल जामगांव (आर) एवं धनराज साहू अध्यक्ष पूर्व भाजपा मंडल जामगांव (आर) ने ग्राम रानीतराई सहित आसपास के सभी ग्रामों के नागरिकों से सपरिवार एवं इष्टमित्रों सहित उपस्थिति की अपील की है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment