मोहनलालगंज में जन्मदिन पार्टी के दौरान बवाल, फायरिंग व मारपीट का आरोप!

NFA@0298
2 Min Read



मोहनलालगंज। लखनऊ, मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में जन्मदिन पार्टी के दौरान दबंगों द्वारा मारपीट, गाली-गलौज और हवाई फायरिंग किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना को लेकर पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित राज त्रिवेदी पुत्र स्व. हनुमान प्रसाद त्रिवेदी, निवासी ग्राम हुलासखेड़ा, तहसील व थाना मोहनलालगंज, जनपद लखनऊ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते रविवार को वह अपने मित्रों के साथ क्षेत्र के कुसली खेड़ा, नगर पंचायत मोहनलालगंज में आयोजित जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गया था। 

कार्यक्रम के दौरान डीजे पर वह अपने दोस्तों के साथ डांस कर रहा था, तभी किसी बात को लेकर विवाद हो गया।आरोप है कि इसी दौरान आर्यन यादव सहित उसके साथ मौजूद अनिल यादव, विनीत यादव, गोलू यादव व 8 से 10 अज्ञात लोगों ने पीड़ित को गाली-गलौज करते हुए धमकाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर सभी ने मिलकर पीड़ित के साथ बेरहमी से मारपीट की। बीच-बचाव करने आए पीड़ित के मित्र दीपक यादव को भी आरोपियों ने पीट दिया।

पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपी आर्यन यादव ने पिस्टल निकालकर हवाई फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जान से मारने की नीयत से किए गए हमले से घबराकर पीड़ित भागने लगा, लेकिन आरोपियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पिस्टल के बट से उसके सिर पर वार कर दिया। हमले में पीड़ित और उसके साथी को गंभीर चोटें आई हैं। इसके अलावा आरोपियों ने पीड़ित की बाइक की प्लेटिना बजाज को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

घटना के बाद पीड़ित ने मोहनलालगंज थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।इंस्पेक्टर बृजेश त्रिपाठी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Share This Article
Leave a Comment