महेन्द्र कुमार साहू बने महासचिव वरिष्ठजनों ने जताया आभार

NFA@0298
1 Min Read


*तहसील साहू संघ पाटन के नव निर्वाचित अध्यक्ष लालेश्वर साहू ने कार्यकारिणी का गठन करते हुए समाज मे सक्रिय रहने वाले व पूर्व में भी महासचिव, कोषाध्यक्ष आदि विभिन्न पदों का निर्वहन करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता व पँचायत सचिव संघ जिला दुर्ग के जिला अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू को महासचिव नियुक्त किया गया है

उक्त नियुक्ति से स्थानीय परिक्षेत्र व तहसील के वरिष्ठजनों,पदाधिकारियों ने हर्ष ब्यक्त करते हुए आभार जताया है उक्त अवसर पर साहू समाज के जिलाध्यक्ष नंदलाल साहू, अश्वनी साहू, लालेश्वर साहू, दाऊ दिनेश साहू,पूरन साहू,अशोक साहू, मोरध्वज(मोनू) साहू, दिलीप साहू,सरजुराम साहू, डुलेश्वर साहू,विमला साहू,सुरेन्द्र साहू, भुनेश्वरी साहू नारद साहू,डॉ सुरेश साहू,गीता साहू,हेमलता साहू,दिलीप साहू,अनिल साहू गंगादीन साहू,विनोद साहू,रविशंकर साहू,कल्याण साहू,कृष्ण कुमार साहू,थानेश्वर साहू,तोरन साहू सहित समाज प्रमुखों ने हर्ष व्यक्त करते हुए आभार जताया



Source link

Share This Article
Leave a Comment