भारतीय सेना ने बदले सोशल मीडिया नियम,

NFA@0298
2 Min Read


नई दिल्ली | GRAND NEWS: भारतीय सेना ने अपने सोशल मीडिया दिशानिर्देशों में अहम बदलाव करते हुए अब जवानों को इंस्टाग्राम पर साइन-अप करने की अनुमति दे दी है, हालांकि वे इसे केवल “निष्क्रिय पर्यवेक्षक (Passive Observer)” के रूप में ही इस्तेमाल कर सकेंगे और किसी भी तरह की पोस्ट, टिप्पणी या ‘लाइक’ नहीं कर पाएंगे; सूत्रों के मुताबिक यह संशोधित गाइडलाइन कुछ दिन पहले जारी की गई है और सेना के सभी रैंक पर लागू होगी,

इसका उद्देश्य डिजिटल युग में सैनिकों को जागरूक रखते हुए संवेदनशील जानकारी के लीक होने की किसी भी संभावना को रोकना है, इससे पहले जवान केवल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साइन-अप कर सकते थे जहां भी उन्हें सिर्फ कंटेंट देखने की अनुमति थी, सेना का मानना है कि बदलते सूचना युग में सैनिकों को डिजिटल दुनिया से पूरी तरह अलग नहीं रखा जा सकता,

– Advertisement –

Ad image

लेकिन “यूजर जनरेटेड कंटेंट” पर सख्त नियंत्रण जरूरी है; गौरतलब है कि हाल ही में चाणक्य डिफेंस डायलॉग में सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने स्मार्टफोन की जरूरत पर जोर देते हुए कहा था कि आज का सैनिक डिजिटल रूप से निपुण और वैश्विक रूप से जुड़ा हुआ है, लेकिन उसे आवेग में नहीं बल्कि सोच-समझकर प्रतिक्रिया करना आना चाहिए।



Source link

Share This Article
Leave a Comment