अहमदाबाद। CRIME NEWS: भाभी से एकतरफा प्रेम में पागल युवक की सनक का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जमालपुर निवासी एहराज हुसैन को पुलिस ने लगातार पीछा करने, छेड़खानी, धमकी और केस वापस लेने का दबाव बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है;
पुलिस के अनुसार यूपी का रहने वाला 46 वर्षीय एहराज तीन साल पहले अहमदाबाद आया था और 2024 से अपनी बुआ की बहू का पीछा कर रहा था, विरोध करने पर उसने महिला के पति को जान से मारने की धमकी तक दी,

इस मामले में पहले भी FIR दर्ज हुई थी और जमानत पर छूटने के बावजूद आरोपी ने फिर महिला का हाथ पकड़कर जबरन साथ चलने और केस वापस लेने का दबाव बनाया, साथ ही धमकी दी कि नहीं मानी तो पति की हत्या कर देगा;
पुलिस हिरासत में आरोपी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपने बचाव में दावा कर रहा है कि उसने यह सब ‘अल्लाह के कहने पर’ किया, वहीं ACP वाणी दुधात ने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्टॉकिंग, छेड़खानी, धमकी और कोर्ट में गलत बयान के लिए दबाव बनाने का केस दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


