बड़गो की टीम स्व. विरेन्द्र प्रताप शाही क्रिकेट प्रतियोगिता की बनी विजेता

NFA@0298
1 Min Read



बड़हलगंज:- बड़हलगंज ब्लॉक के ग्राम सभा महुआपार में गांधी इण्टर कालेज के फिल्ड में चल रहे स्व. विरेन्द्र प्रताप शाही क्रिकेट प्रतियोगिता के आज फाईनल में बड़गो की टीम विजेता हुई!

फाईनल मैच महुआपार और बड़गो के बीच खेला गया टास जीत कर महुआपार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 5 विकेट पर 135 रन बनाया, जिसके बदले में बडगो की टीम ने अंतिम ओवर के अंतिम बाल पे 6 रन मार कर 136 रन बना कर के प्रतियोगिता का शील्ड अपने नाम किया ! 
मैन आफ द मैच रमीज को और मैन आफ द सीरिज गांधी को दिया गया, अंपायर के रुप में अंकुल व पंकज रहे ! कमेंट्रेटर के रुप में विकाश शाही व छोटू शाही मौजूद रहे! 

विजेता टीम को मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता प्रशांत शाही ने शील्ड देकर व उप विजेता को विशिष्ट अतिथि आनंद शाही ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया!
इस अवसर पर मुख्य रूप से रमेश शाही , दिनेश शाही, सूरज शाही, रिकू शाही, रितिक शाही, सोनू गौंड, विनय शाही, अमर मौर्य व पूरी कमेटी मौजूद रही !



Source link

Share This Article
Leave a Comment