प्रेमी ने प्रेमिका के घर के सामने आग लगाकर दी जान 

NFA@0298
2 Min Read



रोहतास : डेहरी के न्यू एरिया में सोमवार को एक युवक ने प्रेमिका के घर के सामने खुद को आग लगाकर जान दे दी. मृतक की पहचान 20 वर्षीय अंकित कुमार के रूप में हुई है, जो ईदगाह मोहल्ले का निवासी था और बीटेक का छात्र था. घटना के मुताबिक अंकित सोमवार दोपहर अपनी प्रेमिका के घर के बाहर पहुंचा. बताया जाता है कि उसने वहीं पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली. आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास मौजूद लोग उसे बचा नहीं सके. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए.

जानकारी के अनुसार अंकित और न्यू एरिया की एक युवती के बीच पिछले कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. करीब छह माह पहले दोनों घर से भाग भी गए थे. बाद में पुलिस ने दोनों को खोज निकाला और परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद दोनों अपने अपने घर लौट गए, लेकिन उनका संबंध जारी रहा. इसी बीच दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ता गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि अंकित पिछले कुछ दिनों से परेशान था. सोमवार को उसने अचानक प्रेमिका के घर पहुंचकर यह खौफनाक कदम उठा लिया. घटना की जानकारी मिलते ही डेहरी के ASP अतुलेश झा मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. वहीं मृतक के पिता राकेश कुमार रजक ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को जलाकर मारा गया है. पुलिस इस आरोप की भी जांच कर रही है. इस सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में भय और दुख का माहौल बना दिया है.

 

 



Source link

Share This Article
Leave a Comment