महिला का हिजाब खींचने का मामला: पाकिस्तान की मानवाधिकार परिषद ने भारत सरकार से ये मांग की
17-Dec-2025 9:27 AM
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला का हिजाब खींचने के मामले पर पाकिस्तान की मानवाधिकार परिषद ने एक्स पर पोस्ट किया है.
इस मामले से जुड़ा वीडियो क्लिप शेयर करते हुए ह्यूमन राइट्स काउंसिल ऑफ़ पाकिस्तान ने एक्स पर लिखा, “पाकिस्तान की मानवाधिकार परिषद भारत के बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद शर्मनाक, निंदनीय और अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करती है.”
परिषद ने लिखा, “सार्वजनिक रूप से किसी मुस्लिम महिला का हिजाब जबरन हटाना मुस्लिम महिलाओं और पूरे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं का खुला अपमान है.”
“पाकिस्तान की मानवाधिकार परिषद यह मांग करती है कि भारत सरकार इस घटना की तुरंत, पारदर्शी और निष्पक्ष जांच करे.”
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें दिख रहा है कि सीएम नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र देते हुए एक आयुष डॉक्टर के चेहरे से हिजाब हटा रहे हैं.(bbc.com/hindi)

