Samsung Galaxy Z Fold 6 : नए साल से पहले स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए शानदार मौका है। प्रीमियम फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 6 इस समय भारी छूट के साथ उपलब्ध है। यह फोन पिछले साल 1,64,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ था, लेकिन अब फ्लिपकार्ट पर इसका 256GB वेरिएंट सिर्फ 1,03,933 रुपये में मिल रहा है।
ये भी पढ़ें : TECH NEWS : फ्लिपकार्ट सेल में सस्ते में मिल रहा Samsung Galaxy 24 Ultra

फ्लिपकार्ट पर इस फोन पर 61,066 रुपये का सीधा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 4,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है। कुल मिलाकर ग्राहकों को करीब 65,000 रुपये तक की बचत हो रही है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 में 7.6 इंच का Dynamic AMOLED 2X फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा 6.3 इंच का कवर डिस्प्ले, दोनों स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और 12GB रैम मिलती है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4400mAh की बैटरी मौजूद है।
वहीं Apple के चाहने वालों के लिए भी खुशखबरी है। iPhone 16 पर भी जबरदस्त ऑफर मिल रहा है। क्रोमा स्टोर पर इसकी कीमत 69,900 रुपये बताई जा रही है, लेकिन डिस्काउंट, कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर के बाद यह फोन करीब 41,000 रुपये तक में मिल सकता है।
13 हजार सस्ते में मिल रहा Samsung Galaxy A35 5G, यहां से खरीदें


