धनोरा में 25 अक्टूबर से होने वाली पं. प्रदीप मिश्रा की कथा अब ऑनलाइन होगी

NFA@0298
2 Min Read


  • जमीन गीली होने के कारण पंडाल लगाना संभव नहीं था
  • अब 25 से 29 अक्टूबर तक ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन होगी कथा
    भिलाईनगर। समीपस्थ ग्राम धनोरा में सुप्रसिद्ध कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण की कथा 25 से 29 अक्टूबर तक होने वाली थी। लगातार बारिश के चलते प्रस्तावित कथा स्थल का मैदान गीला होने के कारण यहां पंडाल लगाना संभव नहीं हुआ। आयोजक दामोदर प्रसाद साहू ने तत्संबंध में सीहोर जाकर पं. प्रदीप मिश्रा को वस्तुस्थिति से अवगत कराया। उन्होंने धनोरा की कथा को आनलाइन सुनाने की अनुमति दे दी।

भिलाई इस्पात संयंत्र के वाटर मैनेजमेंट से सीनियर टेक्नीशियन पद से रिटायर दामोदर प्रसाद साहू ने धनोरा में 25 से 29 अक्टूबर तक शिवमहापुराण की कथा के लिए एक वर्ष पहले से ही पं. प्रदीप मिश्रा से सहमति ले ली थी। कलेक्टर अभिजीत सिंह व एसएसपी विजय अग्रवाल सहित अन्य प्रशासनिक अफसरों ने प्रस्तावित कथा स्थल और पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर लिया था। लेकिन विगत कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते जमीन गीली हो गई और पंडाल लगाने के लिए इसे उपयुक्त और सुरक्षित नहीं माना गया। आयोजक दामोदर प्रसाद साहू ने पिछले दिनों सीहोर जाकर पं. प्रदीप मिश्रा से चर्चा की और वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए उसी तिथि को आनलाइन कथा सुनाने का अनुरोध किया। इसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। अब 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक पं. प्रदीप मिश्रा शिवमहापुराण की कथा आनलाइन सुनाएंगे। इसकी घोषणा भी वे खुद कर चुके हैं।

आज इस बात की जानकारी दामोदर साहू ने दी। इस दौरान उनके बेटे ओमप्रकाश साहू, भांजे जयप्रकाश साहू व उनके करीबी रिश्तेदार उमेद साहू भी मौजूद थे। श्री साहू ने बताया वे अपने पिता स्व. मयाराम साहू व माताद्वय श्रीमती सोनबती साहू व श्रीमती बुधियाबाई साहू की स्मृति में यह कथा करा रहे हैं। उन्होंने कलेक्टर, एसएसपी सहित अन्य प्रशासनिक अफसरों से मिले सहयोग के लिए उनका आभार जताया।



Source link

Share This Article
Leave a Comment