थाना भवन नगर परअटल स्मृति सम्मेलन में राष्ट्रहित को सर्वाेपरि रखने वाले नेता

NFA@0298
2 Min Read



शामली। पूर्व प्रधानमंत्री एवं ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर थाना भवन नगर पंचायत में जन्मशताब्दी समारोह के अंतर्गत आयोजित “अटल स्मृति सम्मेलन” में पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने उनके जीवन और कार्यों को स्मरण किया।

सुरेश राणा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे नेता थे जिन्होंने राजनीति में रहते हुए कभी भी राष्ट्र के सम्मान से समझौता नहीं किया। अमेरिका के दबाव को ठुकराकर परमाणु परीक्षण कराने का साहसिक निर्णय लेकर उन्होंने भारत को विश्व मंच पर परमाणु शक्ति के रूप में स्थापित किया। वे हमेशा राष्ट्रहित को सर्वाेपरि मानते थे और पक्ष-विपक्ष, दोनों के ही लिए समान रूप से सम्मानित नेता थे। पूर्व मंत्री ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है। हमें उनसे सीख लेनी चाहिए कि राजनीति सेवा का माध्यम है और देश सर्वाेच्च है।

कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी अटल के कार्यकाल की उपलब्धियों और जीवन के संस्मरणों को साझा करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महामंत्री राजेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष आनंद पुंडीर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रोहित विश्वकर्मा, प्रमुख पति दीपक कोरी, भूपेंद्र चौधरी, जलालाबाद मंडल अध्यक्ष चक्रेश राणा, जिला पंचायत सदस्य पति मैनपाल सैनी, मोनू राणा, पप्पू प्रधान, सोमबीर प्रधान तथा गन्ना समिति थानाभवन के चेयरमैन राजेश राणा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
 2 Atta



Source link

Share This Article
Leave a Comment