CG Video : बिलासपुर गोलीकांड मामले में अब बड़ा अपडेट सामने आया है। वारदात का CCTV फूटेज सामने आया है, जिसमें दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोश हमलावर फायरिंग करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, हमलावर जोंधरा चौक की तरफ से आए थे और कांग्रेस नेता व मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर के ऑफिस में अंधाधुंध गोलियां बरसाईं।

इस घटना में भाजपा नेता के ससुर सहित दो लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अपोलो अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुरानी रंजिश, राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता और जमीन विवाद सहित कई एंगल से जांच जारी है, वहीं CCTV फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं।
देखें वीडियो –


