छत्तीसगढ़ में RES के SDO को ACB ने रिश्वत लेते पकड़ा

NFA@0298
2 Min Read


रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भ्रष्टाचार पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसबीबी ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (RES) के उप खंड अधिकारी (SDO) ऋषिकांत तिवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

मिली जानकारी के अनुसार एसडीओ ने एक ठेकेदार से कार्य स्वीकृति और बिल भुगतान में सुविधा देने के एवज में 15 हजार रुपए मांगे थे। रिश्वत मांगने की शिकायत ठेकेदार ने एसीबी से की, जिसके बाद टीम ने ट्रैप कर एसडीओ को रंगे हाथों पकड़ लिया।

एसीबी अफसरों के मुताबिक, जैसे ही रिश्वत की रकम ली गई, एसीबी अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर एसडीओ को पकड़ लिया।

गिरफ्तारी के बाद जब एसीबी ने एसडीओ ऋषिकांत तिवारी के मकान की तलाशी ली, तो वहां से करीब सवा 2 लाख रुपए नगद, कई बैंक खाते और बीमा पॉलिसियों के दस्तावेज, जमीन और मकान के रजिस्ट्री कागजात और जेवर मिले हैं।

प्रारंभिक जांच में ये सभी संपत्तियां आय से अधिक संपत्ति के दायरे में आने की संभावना जताई जा रही है। एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें : ACB/EOW का अधिकारी बताकर ठगी का मामला, डीएसपी और आरोपी हसन आबिदी की व्हाट्सएप चैट आई सामने



Source link

Share This Article
Leave a Comment