छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय पेंशनर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र एवं सचिव शिरीष त्रिवेदी एवं रविशंकर शुक्ल वि वि कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष श्रवण सिंह ठाकुर ने छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा छत्तीसगढ़ तकनीकी विश्वविद्यालय दुर्ग के प्रभारी प्राध्यापक कुलसचिव अंकित अरोड़ा जी को विगत दिनों तत्काल प्रभाव से हटाते हुए उन्हे उनके मूल विभाग अम्बिकापुर के इंजीनियरिंग कालेज भेजने के निर्णय का तहे दिल से स्वागत करते हुए शासन को धन्यवाद देने के साथ ही शासन से अपेक्षा / उम्मीद करते हैं कि भविष्य में प्रदेश के किसी भी वि वि में प्राध्यापक वर्ग से प्रभारी कुलसचिव नहीं बनाया जायेगा l

यदि किसी वि वि में कुलसचिव बनाना आवश्यक ही हो तो प्रदेश के विश्वविद्यालयों में पदस्थ उप कुलसचिव संवर्ग में से ही किसी भी योग्य को कुलसचिव बनाया जाय l प्रदीप मिश्र एवम शिरीष त्रिवेदी द्व्य ने शासन के जिम्मेदार अधिकारियों और रविशंकर शुक्ल वि वि के कुलपति और कुलसचिव जी से निवेदन / मांग करते हुए बताया है कि विगत लगभग तीन वर्षों से उच्च शिक्षा विभाग / वि वि के द्वारा डी पी सी नहीं कराये जाने से पात्र कर्मचारियों में हताशा ब्याप्त है l
इसलिए शासन से उन्होंने मांग किया है कि नूतन बर्ष 2026 के पूर्व ही डी पी सी की बैठक आहूत करते हुए शीघ्र ही पदोन्ति आदेश जारी करते हुए प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में रिक्त पड़े पदों पर पद स्थापना करें ताकि योग्य अधिकारियों के अनुभवों का लाभ प्रदेश के विश्वविद्यालयों को मिलेगा साथ ही साथ छात्रों को एक अनुभवी और छात्रों की समस्यायों को समझने और सुनने वाला कुलसचिव / उप कुलसचिव / सहायक कुलसचिव मिलेगा एवं विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता में यथोचित सुधार आयेगा l
इसी कड़ी में समिति के अध्यक्ष एवं समस्त सदस्यों द्वारा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा डा शैलेंद्र कुमार पटेल के फिर से रविशंकर शुक्ल वि वि का कुलसचिव बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया था और कुलसचिव का स्वागत भी किया था

