रायपुर। National Child Award: छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले की 14 वर्षीय प्रतिभाशाली जूडो खिलाड़ी योगिता मंडावी ने खेल के क्षेत्र में अपनी शानदार उपलब्धियों से प्रदेश और पूरे देश का नाम रोशन किया है। बाल कल्याण परिषद के बालिका गृह, कोण्डागांव में पली-बढ़ी योगिता को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा गया।

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने योगिता को यह सम्मान प्रदान किया। इस समारोह में देशभर से चुनिंदा बच्चे विभिन्न क्षेत्रों जैसे खेल, नवाचार, सामाजिक सेवा, कला-संस्कृति आदि में असाधारण योगदान के लिए सम्मानित हुए।
योगिता ने बहुत कम उम्र में ही जूडो में अपनी असाधारण प्रतिभा दिखाई है। मात्र 13 साल की उम्र में वे छत्तीसगढ़ की शीर्ष जूडो खिलाड़ी बन चुकी थीं। उसके बाद राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में लगातार पदक जीतकर उन्होंने अपनी लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रमाण दिया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि ऐसी प्रतिभाएं युवा पीढ़ी को सपने पूरे करने की प्रेरणा देती हैं। योगिता की यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है और बाल कल्याण संस्थानों में रहने वाले बच्चों के लिए एक मजबूत प्रेरणा स्रोत भी। उन्होंने साबित कर दिया कि संसाधनों की कमी सफलता में बाधा नहीं बनती, बल्कि सपनों के प्रति समर्पण और मेहनत ही असली कुंजी है।

