पिंटू दुबे, बिलासपुर। Bilaspur News : न्यायधानी से एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है, करीब डेढ़ महीने पहले साकेत अपार्टमेंट के रहने वाले गौरव सवन्नी ने 27 सितंबर को ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी थी। तब से यह सवाल बना हुआ था कि आखिर किस दबाव में एक युवा अपनी जिंदगी खत्म करने पर मजबूर हुआ? अब सिविल लाइन पुलिस की जांच ने इस रहस्य से पर्दा उठा दिया है और इसके पीछे जिस नाम का खुलासा हुआ है, उसने पूरे मामले को एक नया मोड़ दे दिया है।
ये भी पढ़ें : Death due to heart attack : फुटबॉल खेलते 12 वर्षीय फैजल की हार्ट अटैक से मौत, गांव में पसरा मातम

मौत को ही चुना आख़िरी रास्ता
पुलिस जांच में सामने आया कि गौरव की आत्महत्या के पीछे दिल्ली की रहने वाली प्रियंका सिंह का सीधा संबंध है। गौरव और प्रियंका एक-दूसरे को जानते थे और उनके बीच प्रेम प्रसंग था। लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया। इसी विवाद के बाद प्रियंका ने गौरव को लगातार ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वह उसे झूठे मामलों में फँसाने की धमकियाँ देती थी, जिससे गौरव मानसिक रूप से टूट चुका था। ब्लैकमेलिंग और लगातार मिल रही धमकियों के दबाव ने उसके हालात इतने बिगाड़ दिए कि उसने मौत को ही अपना आख़िरी रास्ता समझ लिया।
आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज
सिविल लाइन पुलिस ने जांच में जुटकर कॉल डिटेल, चैट और साक्ष्यों की कड़ियों को जोड़ा तो पूरा मामला स्पष्ट हो गया। पुलिस अब प्रियंका सिंह के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, धमकी देने और आत्महत्या के लिए उकसाने सहित कई गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर चुकी है। आगे की कार्रवाई तेज कर दी गई है और पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि कहीं प्रियंका किसी बड़े गैंग या नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं। बिलासपुर की इस घटना ने शहर में सनसनी फैला दी है और अब हर किसी के मन में सिर्फ एक ही सवाल है—क्या न्याय मिलेगा उस युवक को, जिसने चुपचाप सब सहने के बाद अपनी जान दे दी?



