पाटन। शिवोम् विद्यापीठ स्कूल में 26 एवं 27 दिसंबर को आयोजित इंट्रा-स्कूल खेल प्रतियोगिता ‘शिवोम् शिखर’ का आगाज़ उत्साह और उमंग के साथ हुआ। इस अवसर पर संस्था की तीनों शाखाओं—सांकरा, रायपुरा तथा चंगोराभाठा—के बच्चों ने खेल मैदान में अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई।
इस खेल महोत्सव के अंतर्गत जूनियर एवं सीनियर वर्ग के गर्ल्स और बॉयस के लिए अनेक इंडोर व आउटडोर खेल प्रतियोगिताएँ रखी गई हैं। इन आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी खेल रुचि एवं प्रतिभा निखारने का सशक्त मंच प्रदान किया गया है, जिससे उनमें आत्मविश्वास और खेल भावना का विकास हो सके।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर शिवोम् विद्यापीठ संस्था के चेयरमैन श्री अवधेश शर्मा जी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का आधार हैं, जो उन्हें अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व जैसे गुणों से समृद्ध करती हैं।
वहीं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रणव शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएँ बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न कर उन्हें जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए मानसिक रूप से सक्षम बनाती हैं।
असिस्टेंट डायरेक्टर श्री अशरफ अली ने इंट्रा-लेवल खेल प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए शिवोम् विद्यापीठ की सभी शाखाओं के शिक्षकों एवं आयोजन टीम के समर्पित प्रयासों की प्रशंसा की।

