SPORTS NEWS: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के फाइनल में झारखंड ने इतिहास रचते हुए हरियाणा को 69 रनों से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया, पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए फाइनल में झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने शानदार शतकीय पारी खेली और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 517 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया,
झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 रन बनाए और हरियाणा को 263 रनों का लक्ष्य दिया, जवाब में दबाव में उतरी हरियाणा की टीम 18.3 ओवर में 193 रनों पर सिमट गई, चेज के दौरान पावरप्ले में ही तीन विकेट गिरने से हरियाणा कभी मुकाबले में लौट नहीं पाई, यशवर्धन दलाल (53), सामंत जाखर (38) और निशांत सिंधु (31) के अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका,

गेंदबाजी में झारखंड के सुशांत मिश्रा और बाल कृष्ण ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि विकास सिंह और अनुकूल रॉय को दो-दो सफलता मिली, यह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का 18वां संस्करण रहा और झारखंड ने अपने पहले फाइनल में ही खिताब जीतकर घरेलू क्रिकेट में नई पहचान बना ली।

