Credit score: अगले साल अप्रैल 2026 से आपका क्रेडिट स्कोर जल्दी-जल्दी अपडेट होगा। अभी यह 15 दिन में अपडेट होता है, लेकिन RBI के नए नियम के बाद सिबिल और एक्सपीरियन जैसी कंपनियां हर 7 दिन में स्कोर अपडेट करेंगी। इसके लिए हर महीने की 7, 14, 21, 28 और आखिरी तारीख को डेटा अपडेट किया जाएगा।
बैंक हर महीने का पूरा डेटा अगले महीने की 3 तारीख तक CICs को भेजेंगे, और महीने के अंदर होने वाले छोटे-छोटे बदलाव जैसे EMI भरना, नया खाता खुलना, बंद होना, नाम-पता बदलना या खाते की स्थिति बदलना—यह सब इंक्रीमेंटल डेटा 2 दिन के भीतर भेजना होगा।

अगर कोई बैंक समय पर डेटा नहीं देगा तो इसकी रिपोर्ट RBI को जाएगी। इस सिस्टम से फायदा यह होगा कि EMI भरते ही क्रेडिट स्कोर जल्दी बढ़ेगा, जिससे लोन और क्रेडिट कार्ड लेना आसान होगा और अच्छे स्कोर पर ब्याज भी कम मिलेगा।
बैंकों को भी कस्टमर का ताज़ा स्कोर मिलेगा, जिससे लोन देते समय रिज़्क कम होगा। क्रेडिट स्कोर 300 से 900 तक होता है और इसे सिबिल की वेबसाइट पर साल में एक बार फ्री में देखा जा सकता है, जबकि ज्यादा बार देखने के लिए 550 रुपए का प्लान लेना पड़ता है।



