CG PROTEST : छत्तीसगढ़ में शासकीय विभागों में कार्यरत हजारों अनियमित कर्मचारियों ने रविवार को नवा रायपुर के तूता में एक दिवसीय जंगी प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने नियमितीकरण, न्यूनतम वेतन, निकाले गए साथियों की बहाली और ठेका-आउटसोर्सिंग प्रथा पूरी तरह बंद करने की मांग उठाई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 5 से 30 साल तक सेवा देने के बावजूद वे आर्थिक असुरक्षा और प्रशासनिक दबाव का शिकार हैं, उनकी स्थिति मध्यकालीन बंधुआ मजदूर से भी बदतर हो चुकी है।

प्रदर्शन में विभिन्न संघों के कर्मचारी शामिल हुए, जिनमें बिहान संयुक्त कैडर, स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक, विद्युत ठेका श्रमिक, स्वास्थ्य कर्मचारी, अग्निशमन कर्मचारी, आईटीआई सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मचारी और कई अन्य विभागों के अनियमित कर्मचारी शामिल थे। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील अनियमित कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन में जोरदार नारेबाजी की गई और सरकार से तत्काल समाधान की मांग की गई।
कार्यक्रम के समापन पर प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम ज्ञापन सौंपा। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल प्रसाद साहू ने कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। कर्मचारियों का कहना है कि वे जनहितकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें अभी भी ‘अनियमित’ कहकर तिरस्कृत कर रही है।

