अंडर-19 वर्ल्ड कप और साउथ

NFA@0298
2 Min Read


Under-19 World Cup : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीमों की घोषणा कर दी है, जिसमें युवा प्रतिभाओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है; अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम की कमान आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है जबकि विहान मल्होत्रा उपकप्तान होंगे, इस टीम में वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदान्त त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए पटेल, मोहम्मद ईनान, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार सिंह और उद्धव मोहन जैसे होनहार खिलाड़ी शामिल हैं,

वहीं दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी वैभव सूर्यवंशी को दी गई है और आरोन जॉर्ज उपकप्तान बनाए गए हैं, इस दौरे पर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी अभिज्ञान कुंडू और हरवंश सिंह संभालेंगे जबकि टीम में वेदांत त्रिवेदी, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए पटेल, मोहम्मद ईनान, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, युवराज गोहिल और राहुल कुमार को भी मौका मिला है, इन दोनों टीमों के ऐलान के साथ ही साफ है कि BCCI भविष्य के सितारों को अंतरराष्ट्रीय मंच के लिए पूरी तरह तैयार करने की रणनीति पर काम कर रहा है।

– Advertisement –

Ad image



Source link

Share This Article
Leave a Comment